अक्षय कुमार की फ़िल्म के निर्देशक बदले गए

मुंबई। अक्षय कुमार की हाल ही में शुरु हुई नई फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर हुआ विवाद अब शांत होने की उम्मीद है। साउथ की सुपर हिट रही तमिल फिल्म कांचा के इस हिंदी रीमेक का पहला पोस्टर पिछले सप्ताह अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लांच किया था। इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे मूल तमिल फिल्म कांचा का निर्देशन कर चुके राघव लॉरेंस ने लक्ष्मी बॉम्ब के पोस्टर को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए खुद को इस रीमेक से अलग कर लिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस पोस्टर को लेकर उनसे कोई बातचीत नही की गई। राघव लॉरेंस ने इसे निर्देशक का अपमान बताते हुए पोस्टर डिज़ाइन की भी आलोचना की थी। अब खबर मिल रही है कि लॉरेंस राघव की जगह अब फ़िल्म का निर्देशन फरहाद संजी को सौंपा गया है। फरहाद इन दोनों साजिद नाडियाडवाला की कंपनी की मल्टीस्टारर फ़िल्म हाउसफुल 4 का निर्देशन कर रहे हैं । लक्ष्मी बॉम्ब एक हॉरर फिल्म मानी जा रही है, जिसमें अक्षय कुमार पहली बार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। पिछले सप्ताह इस फ़िल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में हुआ। सितंबर में फ़िल्म का अगला शेड्यूल हैदराबाद में होना है। इस फ़िल्म को अगले साल 5 जून को रिलीज करने की घोषणा की गई है।

This post has already been read 6232 times!

Sharing this

Related posts