नुपूर के दुपट्टे की वजह से ट्रोल हो गए अक्षय कुमार

मुंबई। अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपूर के दुपट्टे की वजह अक्षय कुमार एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, नुपूर के साथ वह अपना पहला म्यूज़िक विडियो लॉन्च करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी वीडियो के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन अक्की के फैन्स को उनके इस पहले म्यूज़िक विडियो से उम्मीदें काफी हैं। नुपूर के साथ हाल ही में आई तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल इन तस्वीरों में अक्षय कुमार अपनी को-स्टार नुपूर के साथ उनके दुपट्टा पर बैठे नजर आ रहे हैं, ताकि उनके कपड़े गंदे न हों। अक्षय का यही अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद न आया और वह उन्हें ट्रोल करने लगे। इस पर एक यूज़र ने लिखा, ‘अक्षय कुमार खुद को बहुत इम्पॉर्टेंट मानते हैं, इसलिए वह एक लड़की के दुपट्टा पर बैठे हैं। क्या एक लड़की को सम्मान देने का यही तरीका है? उन्हें शर्म आनी चाहिए।’ इसके बाद लोग एक बार फिर उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ लोग यह भी कहते नजर आए, ‘उस लड़की ने एतराज क्यों नहीं जताया। हो सकता है वह इम्पॉर्टेंस चाहती हों कि अक्षय उनके दुपट्टे पर बैठे हैं।’ वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय अपनी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में कृति सेनन के साथ नजर आनेवाले हैं। इसके वह अलावा ‘गुड न्यूज़’, ‘बच्चन पांडे’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘लक्ष्मी बम’ में भी दिखेंगे। अक्षय के इस पहले म्यूजिक विडियो में नुपूर के साथ ही पॉप्युलर पंजाबी ऐक्टर और सिंगर ऐमी विर्क भी नजर आएंगे। इस म्यूजिक विडियो में मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक गा रहे हैं। प्राक ने इससे पहले अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ का हिट गाना ‘तेरी मिट्टी’ भी गाया था। वीडियो की शूटिंग के समय नुपूर ने बेहद हल्के मेकअप के साथ वाइट ऐंड ब्लू कलर की ट्रडिशनल ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुंबई के मशहूर सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुई है।

This post has already been read 6070 times!

Sharing this

Related posts