मुंबई। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन्स शुरु कर दिए हैं. हाल ही में वे इसी सिलसिले में एक रियैल्टी शो में पहुंचे और वहां भी उन्होंने अपने खिलाड़ी होने का सबूत दे दिया. दरअसल जब वे इस शो के सेट पर पहुंचे तो एक शख्स स्टंट परफॉर्म कर रहा था और ऐसा करते-करते वो बेहोश हो गया. अक्षय ये देखकर उसे बचाने पहुंचे और क्रू के पहुंचने से पहले ही उसकी मदद करने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्लास टैंक के ऊपर परफॉर्म करते हुए एक शख्स बेहोश हो जाता है और अक्षय उन्हें बचाने पहुंचते हैं. इसके बाद अक्षय क्रू के मेंबर्स के साथ बात करते हुए भी देखे जा सकते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कीर्ति खरबंदा, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और परेश रावल जैसे सितारे मौजूद हैं.
This post has already been read 6703 times!