आजसू ने दलीय दायित्व का निर्वहन किया : सुदेश महतो

रांची। आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने साफ किया है कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर जो सूची जारी की है, वह बदली नहीं जाएगी। पार्टी ने अभीतक 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने दलीय दायित्व का निर्वहन किया है। पार्टी का जो विषय है, उसे सहयोगी दल के पास छोड़ दिया गया है। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। 

महतो गुरुवार को आजसू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से पार्टी अपना उम्मीदवार देगी या नहीं, यह बाद की बात है। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक से बड़ा है कि जनता के दायित्वों के लिए आगे आयें। राज्य में जो भी विषय हों, वह जनता के अनुकूल हों।

महतो ने कहा कि नेताओं का पार्टी में आने का सिलसिला जारी रहेगा। यह पूछे जाने पर दवा घोटाले के आरोपी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानुप्रताप शाही के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन में सीएम मौजूद थे। इसपर उन्होंने कहा कि जबतक किसी पर आरोप साबित नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी 13 सीटों पर मजबूती से प्रतिनिधित्व करना चाहती है।

झारखंडी विचारधारा के साथ आने वाले लोगों का पार्टी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि झारखंड की नीति से वैचारिक विचारधारा जिनमें हो, आम जनता के लिए जो उपलब्ध हों, पार्टी ऐसे लोगों को चुनाव लड़ायेगी। राज्य स्थापना दिवस के बारे में महतो ने कहा कि 15 नवम्बर का दिन महत्वपूर्ण है। झारखंड अलग राज्य एक मानक मानकर गठन हुआ था। हजारों शहीदों के अरमान को मंजिल तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध है। प्रेसवार्ता में आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रवक्ता देवशरण भगत आदि मौजूद थे।

This post has already been read 7321 times!

Sharing this

Related posts