रांची । राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह और रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन लिमिटेड के सीईओ शशिरंजन ने एचईसी क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट सिटी परिसर का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
सचिव और सीईओ ने इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत बन रहे सड़क, ड्रिंकिंग वाटर पाइप लाइन, सीवरेज पाइप लाइन, स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन, रीसाइकिल वाटर पाइप लाइन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक लाइन का भी जायजा लिया। साथ ही निर्माण कंपनी एलएनटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सचिव ने एलएनटी द्वारा बनाया गया टेस्टिंग लैब का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि विभाग द्वारा जिन अन्य परियोजनाओं का काम किया जा रहा है, वहां भी ऐसा टेस्टिंग लैब की व्यवस्था की जाए ताकि परियोजनाओं की गुणवत्ता अव्वल दर्जे का रहे।
सचिव और सीईओ ने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के कंट्रोल रूम का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया। विभागीय सचिव ने कहा कि ट्रैफिक सर्विलांस मौसम और स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ नगर पालिका सेवा से जुड़े विभिन्न प्रकार के टैक्स और अन्य कार्यों के लिए सेंटर काम करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के रूप में यह सेंटर काम करें, इस पर फोकस करें।
This post has already been read 6584 times!