अजमेर। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने आज अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर उनकी बारगाह में हाजिरी लगाई। देवगन नीले लिबास में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सादगीपूर्ण तरीके से आस्ताना शरीफ पहुंचे जहां फिल्मी दुनिया से जुड़े खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने देवगन को जियारत कराई।
देवगन ने मजार शरीफ पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी। इस दौरान अपने प्रिय कलाकार की एक झलक पाने के लिए दरगाह परिसर में धक्का मुक्की का आलम बना रहा। देवगन पहले भी ख्वाजा के दरबार में हाजिरी लगाते रहे है।
This post has already been read 7237 times!