रांची। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत व नरेंद्र मोदी के पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही मोदी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। सदस्यों ने रांची लोकसभा क्षेत्र से संजय सेठ के विजयी होने पर खुशी जाहिर करते हुए सेठ को बधाई दी है।
झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल और प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी संजय सराफ ने इस विराट जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए रविवार को कहा है कि यह विकास और राष्ट्रवाद की जीत है। यह साबित हुआ है कि जात-पात, परिवारवाद का खात्मा हुआ है इससे लोकतंत्र और मजबूत हुआ है। नरेन्द्र मोदी के कुशल, प्रखर, यशस्वी एवं संगठन कौशल के परिणाम वे विकास और विश्वास के प्रतीक बन चुके हैं। तथा सबका साथ सबका विकास के मंत्र के आधार पर मोदी ने देश को नया आयाम दिया है। तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा किया है। मोदी युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत है, हम सबों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में देश और आगे बढ़ेगा। मित्तल एवं सराफ ने रांची लोकसभा से विजयी हुए संजय सेठ एवं नवनिर्वाचित सभी सांसदों को बहुत-बहुत बधाई दी है।
This post has already been read 6364 times!