प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से सत्ता में वापसी के बाद लगातार वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस क्रम में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इससे पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था।

उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और अगले प्रधानमंत्री के नेता के रूप में चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। नाश्ते के दौरान दोनो नेताओं ने विकास को गति देने और संसदीय संस्थानों को मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

 प्रधानमंत्री रविवार शाम अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात रवाना होंगे। इसके बाद वह सोमवार को वाराणसी पहुंचकर दोबारा मिली 4.79 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत के लिए जनता का धन्यवाद करेंगे। प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वराणसी से समाजवादी पार्टी (सपा) की शालिनी यादव को 4,79,505 वोटों से हराया है। शालिनी को केवल 1,95,159 वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के अजय राय रहे। उन्हें 1,52,548 वोटों पर संतोष करना पड़ा।  प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में इस सीट पर 3,71,784 वोटों से जीत दर्ज की थी।

This post has already been read 7715 times!

Sharing this

Related posts