ऋतिक-जॉन के बाद अब इस एक्टर संग काम करेंगी मृणाल ठाकुर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के लिए साल 2019 अब तक काफी लकी रहा है. सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी दो बड़ी फिल्मों में लीड रोल निभाने के बाद अब वे अपनी अगली बड़ी फिल्म के लिए तैयार हैं. ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद मृणाल जल्द ही फरहान अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगी. फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के अलावा फरहान की फिल्म ‘तूफान’ भी बहुत जल्द रिलीज होगी. इस फिल्म में फरहान के अपोजिट मृणाल ठाकुर को लीड रोल में लिया गया है.

मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म लव सोनिया से किया था. एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया था कि लव सोनिया से फिल्मों में डेब्यू करने के कारण कई लोग उन्हें पागल कहते थे. कई लोग उन्हें रोमांट‍िक और ग्लैमरस फिल्म से करियर की शुरुआत करने की एडवाइस देते थे. हालांकि, अब सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. दर्शकों ने एक्टर्स के अलावा मृणाल के अभ‍िनय की भी सराहना की है. मृणाल और फरहान की अगली फिल्म तूफान की बात करें तो फिल्म में फरहान एक बॉक्सर का रोल अदा कर रहे हैं.

फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है. इसमें फरहान बॉक्स‍िंग रिंग के अंदर नजर आते हैं. तूफान का निर्देशन भाग मिल्खा भाग फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर रहे हैं. राकेश के साथ फरहान की यह दूसरी फिल्म है. दोनों ने इससे पहले भाग मिल्खा भाग में साथ काम किया है. फिल्म में फरहान ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. तूफान में फरहान और मृणाल के अलावा परेशा रावल, ईशा तलवार और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में होंगे.

This post has already been read 6837 times!

Sharing this

Related posts