मुंबई। टीवी के पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का रोल निभाने वाले एक्टर पार्थ सामथान के फैन्स उनके दीवाने हैं. एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस संग उनकी केमिस्ट्री और सीरियल में उनकी परफॉरमेंस की चर्चा होती रहती है. पार्थ अपने सीरियल के साथ-साथ अपने अफेयर्स के लिए भी जाने जाते हैं. लम्बे समय से पार्थ के अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस को डेट करने की खबरें आ रही थीं. फिर कहा गया कि दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं.
हालांकि पार्थ और एरिका दोनों ने ही कभी अपने अफेयर या ब्रेकअप की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.अब खबर है कि एरिका से अलग होने के बाद पार्थ सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की ही एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सीरियल में मिश्का का किरदार निभाने वाली आरिया अग्रवाल हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की माने तो पार्थ और आरिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
खबर की माने तो पार्थ को आरिया के लोखंडवाला वाले घर पर स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दोनों का ‘नींद चुराई मेरी’ गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया था. आरिया, सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका (हिना खान) की बहन मिश्का चौबे का किरदार निभा रही हैं. मिश्का, अनुराग बासु की पूर्व प्रेमिका हैअब क्या सही में पार्थ और आरिया एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं ये तो वक्त ही बताएगा. सीरियल कसौटी की बात करें तो ये दर्शकों का फेवरेट है और टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.
This post has already been read 6543 times!