मुंबई: बॉलीवुड से हर दिन किसी न किसी कलाकार के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। गुरुवार को अभिनेता आर माधवन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। जबकि एक दिन पहले सुपरस्टार आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी।
आर माधवन फिल्म ‘थ्री इडियट’ में आमिर खान और शरमन जोशी के साथ लीड रोल में थे। आर माधवन ने फिल्म ‘थ्री इडियट’ की यादों को ताजा करते हुए मजेदार अंदाज में अपने प्रशंसकों को स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
माधवन ने फिल्म थ्री इडियट से आमिर खान के साथ एक सीन की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लुत्फ लेते हुए लिखा-‘फरहान को रैंचो को फॉलो करना है और ‘वायरस’ हमेशा हमारे पीछे रहा है, लेकिन इस बार इस वायरस ने हमें पकड़ लिया। लेकिन सब ठीक है…और जल्द ही ये कोविड भी कुंए भी चला जाएगा। हालांकि बस यही एक जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू भी आए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं ठीक से अपना ख्याल रख रहा हूं।’

माधवन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं उनका यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड से अब तक कई कलाकार कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आ गए हैं, जिसमें रणबीर कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन, रमेश तोरानी आदि भी शामिल हैं।
This post has already been read 5084 times!