मुंबई । दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक पर थे। अब ऋषि कपूर अभिनेत्री जूही चावला के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म का नाम ‘शर्माजी नमकीन’ है। ‘शर्माजी नमकीन’ में दोनों कलाकार फिल्म राधा बोल (1992), दरार (1996), ईना मीना दीका (1994) और साजन के घर (1994) के बाद स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखेंगे। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘ऋषि कपूर फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ से वापसी करेंगे, इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला होगी। फिल्म हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित होगी। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर) मैकगफिन पिक्चर्स (हनी त्रेहान और अभिषेकचौबे) के सहयोग से करेगा।
जूही चावला को आखिरी बार फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव नजर आए थे। उससे पहले जूही को वर्ष 2014 में फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में देखा गया था। 67 वर्षीय अभिनेता सदाबहार अभिनेत्री जूही चावला के साथ लंबे समय बाद फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में काम करेंगे। रितेश सिधवानी ने ट्विटर पर फोटो शेयर लिखा-‘ऑफ स्क्रीन मीठे, स्क्रीन पर नमकीन! अविश्वसनीय प्रतिभाएं ऋषि कपूर, प्यारी जूही चावला, हनी त्रेहान, अभिषेक चौबे और हितेश एक साथ आती है तो उत्सुकता बढ़ जाती है! आइए 2020 में फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का स्वागत करते हैं! ऋषि कपूर इसी साल 10 सितंबर को न्यूयार्क से कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे हैं और वह पूरी तरी स्वस्थ हैं। ऋषि फिल्म ‘द बॉडी’ में इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म ‘द बॉडी’ को जीतू जोसफ निर्देशित किया है।
This post has already been read 7584 times!