काबुल। अफगानिस्तान के कंदाहर प्रांत में मंगलवार देर रात को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के दफ्तर के बाहर धमाका हुआ है। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति गनी के कार्यालय के प्रवेश द्वार पर विस्फोटक पदार्थ लगाया गया था। सुरक्षा सूत्रों ने स्पूतनिक को बताया कि धमाके में तीन नागरिक मारे गए हैं, जिनमें एक महिला, एक बच्चा और एक वृद्ध शामिल हैं। साथ ही सात लोग घायल हुए हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
This post has already been read 5800 times!