एचडीएफसी के नए प्रमुख को पूरा करना होगा आदित्य पुरी के दो हफ्ते का चैलेंज

नई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक महाप्रबंधक (एमडी) आदित्य   पुरी चाहते हैं कि उनका उत्तराधिकारी दो हफ्तों में ही उनके काम को सीख ले। दरअसल  एचडीएफसी के प्रमुख आदित्य पुरी अपना रिप्लेसमेंट चाहते हैं। पुरी चाहते हैं कि उनकी जगह आने वाला व्यक्ति उनसे हर मामले में बेहतर साबित हो। पुरी ने कहा कि ‘जो भी शख्स उनकी जगह लेना चाहता है। उसे यदि एक साल में काम को सीखना पड़े तो ऐसे किसी भी व्यक्ति को अपना पद नहीं दूगां।    उल्लेखनीय है कि आदित्य पूरी अगले साल अक्टूर में 70 साल के हो जाएंगे। एचडीएफसी बैंक के सतत विकास का सारा श्रेय पुरी के नेतृत्व को जाता है। पुरी देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले बैंक प्रमुख हैं, जिन्होंने साल 1994 से अपनी करियर की शुरुआत बैंक  के नेतृत्व से किया था। जहां तक उनके उत्तराधिकारी की बात है, तो कौन शख्स उनकी जगह लेगा इस पर अटकलें लगाई जा रही है।

 शेयर धारक चाहते हैं रिटायरमेंट के बाद भी जुड़े रहें पुरी 


मई, 2018 में ही आदित्य पुरी ने बताया था कि एचडीएफसी बैंक बोर्ड जल्द ही उनका उत्तराधिकारी ढूंढने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। दरअसल बोर्ड पुरी के रिटायरमेंट  से पहले ही उनका उत्तराधिकरी की पहचान की प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता है। बता दें कि बोर्ड ने 12 महीने की योजना बनाई थी, जिससे नया एमडी उतने समय तक आदित्य पुरी से काम सीख सके।

This post has already been read 6937 times!

Sharing this

Related posts