पेरिस। अदिति अशोक ने अंतिम दौर में पार 71 के स्कोर से संयुक्त 26वें स्थान के साथ यहां लाकोस्टे लेडीज ओपन डि फ्रांस में भारतीय गोल्फरों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अदिति ने कुल 289 का स्कोर बनाया। दीक्षा डागर (72) संयुक्त 43वें जबकि त्वेसा मलिक (74) संयुक्त 63वें स्थान पर रहीं। अमेरिका की नैली कोर्दा ने अंतिम दौर में चार अंडर 67 के स्कोर से अपना पहला लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीता।
This post has already been read 7026 times!