अयोध्या । रामनगरी में मनाए जा रहे दीपोत्सव और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मद्देनजर दो दिवसीय दौरे पर एडीजी (जोन लखनऊ) एस एन साबद मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या की मौजूदा स्थिति व दीपोत्सव की सुरक्षा के मद्देनजर स्थलों का निरीक्षण किया। दीपोत्सव के सभी प्वाइंट (स्थलों) का भी निरीक्षण वे करेंगे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या की सुरक्षा को अपग्रेड किया गया है। 15 अक्टूबर को ही प्रथम चरण में आवश्यक सुरक्षा बल अयोध्या पहुंच चुके हैं । 23 अक्टूबर को अयोध्या में और फोर्स पहुंच जाएगी ।
दीपोत्सव की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक नियंत्रण के कार्य प्राथमिकता में रहेंगे । उन्होंने लखनऊ में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड पर कहा कि तीन आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। तीनों आरोपित ट्रांजिट रिमांड पर फ़िलहाल लखनऊ में हैं, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। दो आरोपितों का स्केच भी जारी हुआ है, जिनकी तलाश चल रही है। उनकी भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए यूपी व सम्बंधित दूसरे प्रदेश को भी अलर्ट किया गया है।
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनाए जाने वाले मोर्चा के विषय में एडीजी साबद ने कहा कि मोर्चा एक सुरक्षा का बेसिक रिक्वायरमेंट होता है।
रामनगरी में जगह-जगह मोर्चा बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना से निपटने के लिए जगह-जगह मोर्चा बनाए जा रहे हैं। परिस्थितियों के हिसाब से उनका इस्तेमाल किया जायेगा । दीपोत्सव में सुरक्षा के लिए जो फ़ोर्स आ रही है, वह फोर्स दीपोत्सव के बाद भी अयोध्या में ही रुक जाएगी मगर उन सुरक्षा बलों की तैनाती के तरीके अलग होंगे । उन्होंने कहा कि एसएसपी की मांग के अनुसार अयोध्या में फोर्स भेजी जा रही है। पत्रकारों से बातचीत के पूर्व उन्होंने जनपद के रौनाही थाना का भी विधिवत निरीक्षण किया।
This post has already been read 7427 times!