रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर गुरुवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर नगड़ी के कुटे में बने विधानसभा भवन तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी। ऊंची इमारतों पर भी पुलिस के शार्प शूटर तैनात थे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 10 आईपीएस, 56 डीएसपी, 123 इंस्पेक्टर, 656 सब इंस्पेक्टर व लगभग आठ हजार पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही थी। हर गतिविधि पर पुलिस के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर बने कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात थे। कार्यक्रम स्थल में बिना जांच और पास के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया गया।
This post has already been read 6962 times!