मुंबई। अगस्त में ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा करगिल पहुंचे थे जहां उनका अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ का शेड्यूल था। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक है।अब तक ऐक्टर ने शूट का काफी हिस्सा पूरा कर लिया है जिसमें 1999 का करगिल वॉर सीक्वंस भी शामिल है। अब खबर है कि बीते शनिवार को सिद्धार्थ का उस वक्त ऐक्सिडेंट हो गया जब वह पहाड़ी इलाके पर मोटरसाइकल चला रहे थे। खबर से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘शूट के बाद सिद्धार्थ और उनके को-स्टार शिव पंडित राइड के लिए निकले थे। इस दौरान शिव ने बैलेंस खो दिया और बाइक स्लिप कर गई। सिद्धार्थ जो कि शिव के पीछे थे, को ब्रेक लगाना पड़ा जिससे बाइक फिसल गई और इससे उनके हाथ और पैर में चोट आ गई।’ सूत्र ने आगे बताया कि चूंकि दोनों हेल्मेट और बाकी सेफ्टी गेअर पहने हुए थे, इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद तुरंत पास के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, ऐक्सिडेंट के बावजूद सिद्धार्थ ने रविवार को शूटिंग जारी रखी क्योंकि 150 लोगों का क्रू एक अहम सीन के लिए तैयार था और इसके लिए बड़ा सेट-अप रेडी था। सिड ने सोमवार को आराम किया। वहीं, इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, ‘फिल्म के शेड्यूल और स्केल को देखते हुए मेरे पास रिकवर होने का टाइम नहीं है। ऐसे ऐक्सिडेंट होते रहते हैं और मुझे लगता है कि यह और भी बुरा हो सकता था। उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।’
This post has already been read 6437 times!