रांची : सीएम रघुवर दास ने रिम्स की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. जहां सीएम ने निर्देश दिया कि रिम्स में काम करने वाले सभी डॉक्टरों की संपति की जांच ACB करेगी. सीएम ने निर्देश दिया कि रिम्स में खराब पड़ी मशीनों को एक हफ्ते के अंदर सही किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो विभाग के अध्यक्ष पर कार्रवाई होगी. अगले हफ्ते से पेइंग वार्ड में भी OPD चलेगा. रिम्स परिसर में दिखने वाले दलालों को तुंरत गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया गया है.
सीएम रघुवर दास के इस कदम से लोगों में रिम्स की व्यवस्था में सुधार की आस जगी है. सीएम ने रिम्स में दिखने वाले दलालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है, जो एक अच्छा और सराहनीय कदम है. दलालों से सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज से आये मरीजों को होती है, जो दलालों के चक्कर में पड़कर अपनी कमाई भी गवाते हैं और उनकी समस्या का समाधान भी नहीं होता है.
This post has already been read 7839 times!