हादसा : नामकुम में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत

रांची। रांची के नामकुम में शनिवार दोपहर दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में स्पॉट पर ही सात लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। रांची-टाटा मार्ग पर रामपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्‍कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्‍चे उड़ गए।

इस हादसे में बोलेरो सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक चान्हो इलाके के पिपराटोली के रहनेवाले हैं।नामकुम थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सरवल गांव के पास ट्रक और बोलेरो में टक्कर हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में बोलेरो में सवार 5 लोग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,वहीं कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है।सड़क घायलों में नंदू उरांव, पार्वती उरांव, राजेश उरांव और दो अज्ञात शामिल हैं। इनमें एक चार साल का बच्‍चा और एक 35 साल का व्‍यक्ति शामिल है।

This post has already been read 1909 times!

Sharing this

Related posts