निकम्मा’ में नजर आएंगे अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया

मुंबई। अभिनेता अभिमन्यु दसानी और सोशल मीडिया स्टार शर्ली सेतिया, शब्बीर खान की आगामी एक्शन फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आएंगे। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोड्क्शंस और शब्बीर मिल कर फिल्म बना रहे हैं। शब्बीर ने कहा, “मैं हमेशा से फिल्म जगत में नई प्रतिभाओं को लाने की कोशिश करता रहूंगा और अभिमन्यु और शर्ली को सबके सामने लाने के लिए उत्साहित हूं। ये दोनों मुझे टाईगर और कृति सेनन की याद दिलाते हैं।” वहीं, शर्ली ने कहा, मुझे इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता था और मुझे खुशी है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो और शब्बीर के साथ हो रही है। उन्होंने फिल्म जगत में कई प्रतिभाओं को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की पहली कड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है और उन्होंने गाने के कुछ दृश्यों को फिल्माया है। फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज हो सकती है।

This post has already been read 6807 times!

Sharing this

Related posts