अभय देओल की राजनीति में दिलचस्पी नहीं

मुम्बई । पहली बार राजनीति के मैदान में उतर कर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सनी देओल को लेकर जहां हर तरफ खुशी का माहौल है, वहीं उनके चचेरे भाई अभय देओल ने इस संभावना से मना किया है कि वे कभी राजनीति में जाएंगे। उनका कहना है कि हमारा परिवार उनकी जीत से खुश है, लेकिन मैं निजी तौर पर राजनीति को पसंद नहीं करता और इससे दूर ही रहता हूं। उनका कहना है कि परिवार में सब अपनी इच्छाओं के अनुरुप ही फैसले करते है। अभय देओल ने गुरदासपुर जाकर सनी के लिए प्रचार करने से भी मना कर दिया था। अभय ने कभी सनी और बॉबी देओल के साथ किसी फिल्म में भी काम नहीं किया। वे धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल के बेटे हैं। अभय देओल इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज चौपीस्टिक को लेकर चर्चा में है। ये सीरीज शुक्रवार से शुरू होने जा रही है।

This post has already been read 8793 times!

Sharing this

Related posts