वाराणसी। हिन्दी सिनेमा के बहुचर्चित अभिनेता आमिर खान सोमवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान से उतरे अभिनेता को एयरपोर्ट की लाबी में देख युवाओं ने सेल्फी लेने की होड़ लग गयी लेकिन बाउंसरों ने अभिनेता को सुरक्षा घेरे में लेकर कार में बैठाया और शहर के लिए रवाना हो गये। अभिनेता आमिर खान नदेसर स्थित तारांकित होटल में ठहरे हुए हैं। वह यहां पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग के लिए आये हैं। फिल्म की शूटिंग गंगा घाटों पर होगी। इसके पहले फिल्म की शूटिंग कोलकाता में चल रही थी। विदेशी फिल्म ’फॉरेस्ट गम्प’ से इस फिल्म की कहानी मिलती-जुलती है। कोलकाता में आमिर खान ने बीते रविवार को हावड़ा ब्रिज शूटिंग में भाग लिया था। फिल्म के निर्देशक एडवैट चौहान हैं। शूटिंग के दौरान आमिर खान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें अभिनेता लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।
This post has already been read 6641 times!