तोपचांची (धनबाद) : घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कामता गांव में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मिलन समारोह में ढुलू महतो शरीक हुए. कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान सैकड़ों की संख्या में गांव की महिलाएं व पुरुष शामिल होकर एनडीए को समर्थन देने की बात कही. आजसू के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो कहा कि राजग प्रत्याशी की ही जीत होगी. ढुल्लू महतो ने अपने भाषण में कहा कि ढुलू महतो गरीब का बेटा है. आपके हर दुख-सुख में शामिल रहेगा. साथ ही एनडीए से गिरिडीह लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को वोट देने की अपील की.
This post has already been read 7020 times!