करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत

बेड़ो। थाना के वन क्षेत्र के घाघरा पंचायत के बुदकु टोली गांव के समीप जंगल के किनारे हड़ही डिपा खेत में शकरकंद व उरद लगे खेत में बुधवार की प्रातः लगभग चार बजे खेत मे प्रवाहित बिजली का करंट के लगने से एक विशालकाय जंगली हथनी की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि किसान लकड़ी का खुटा गाड़ कर सिंचाई के लिए बिजली का नंगा तार खेत में ले गए थे। चार जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर खेतों की ओर जा रही थी एक विशालकाय जंगली हाथी का सूड़ बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बिजली का करंट लगने के बाद काफी देर तक जंगली हाथी बचने लिये चिंगड़ता और तड़पता रहा और बचने के प्रयास करता रहा। अंततः जंगली हथनी की मौत हो गई।सुबह जब हाथियों के चिंगाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां इस घटना की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। सूचना मिलते ही बेड़ो वन क्षेत्र पदाधिकारी रामशीष सिंह, सहायक वन संरक्षक सुशील उरांव वनकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना किआ जानकारी ली। जहां मृत हाथी का परीक्षण किया तो उसकी सूंड में करंट लगने का तार निशान पाया। वन विभाग अफसरों ने संभावना जताई कि खेत में सिंचाई के लिए बिजली ले गए थे। जिसके तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है।अफसरों ने अधिकारियों को हाथी के मरने की खबर देकर पोस्टमार्टम करने वाली टीम को मौके पर बुलाया है। घटनास्थल पर पोस्टमार्टम किया गया और उसी खेत में जेशबी मशीन से गढ्ढा खोदकर हथनी को दफना दिया गया।रेंजर रामशीष सिंह ने बताया कि हाथी रात को किसी समय भोजन के लिए के खेत में आया होगा। खेत के ऊपर तार लगा था जिसके संपर्क में आने से हाथनी की मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के डीएफओ सबा आलम अंसारी भी मौके पर पहुंचे। हथनी की पोस्टमार्टम के लिए बेड़ो के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जय प्रकाश नारायण,डॉ सुमिता कुल्लू, इटकी टीबीओ के डॉ अजय यादव,भरत पासवान इस कार्य में मैत्री कार्यकर्ता इरफान अंसारी को भी बुलाया गया। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रखा जाएगा। घटनास्थल पर वन सुरक्षा समिति घाघरा के अध्यक्ष विगल खान,वनकर्मी रंजीत सिंह,संजय भगत,सुभाष चंद्र प्रामाणिक,शमशुल अंसारी,रवि शंकर महली तैनात थे। जबकि इनके सहयोग के लिये भरनो थाना व बेड़ो थाना के बल शामिल थे। 

This post has already been read 7739 times!

Sharing this

Related posts