रांची। राजधानी रांची के कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने एनडीए की बढ़त पर खुशी हाजिर की है। गुरुवार को मतगणना के दौरान विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए कॉलेज परिसर में मोदी-मोदी के नारे लगाये और जश्न मनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को लड्डू खिलाकर सफल देश की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इनका कहना है कि इस जीत से छात्र-छात्राओं का भविष्य बनेगा।
शिक्षा, रोजगार, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों के उचित संसाधन छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इस मौके पर छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी, कॉलेज उपाध्यक्ष अंकित रंजन, राहुल सिंह, शिवम मिश्रा, जयंत लाकड़ा, नदीम अंसारी आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 5743 times!