हजारीबाग । हजारीबाग के जवाहर घाटी में एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक सुरेंद्र यादव (40) की मौत हो गई। सुरेंद्र कोडरमा निवासी था।जानकारी के अनुसार सुरेंद्र शनिवार को ट्रक लेकर कोडरमा से हजारीबाग आ रहा था। इसी दौरान जवाहर घाटी में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिससे चालक की मौत ट्रक के नीचे दबने से हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लोहा लदा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
This post has already been read 7872 times!