पटना में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर सो रहे 4 लोगों को कुचला

बिहार : राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा सामने आया है यहां के अगमकुआं थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग सड़क किनारे सोए हुए थे तभी वहां से एक कार गुजरी जिससे दबकर इनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी जिससे ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ये बड़ा हादसा हो गया।

इस भयानक हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती किया गया है,इस घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा कार के ड्राइवर पर फटा और उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी मौत पिटाई से हो गई।

बताते हैं कि 4 लोगों को कुचलकर कार का ड्राइवर तेजी से कार को भगाने लगा जिससे गाड़ी पर नियंत्रण खो गया और कार थोड़ा आगे जाकर एक पोल से टकरा गई उसके बाद कार पलट गई।कार के पलटते ही पीछे से गुस्साई भीड़ वहां आ गई और कार चला रहे शख्स की पिटाई शुरु कर दी उसकी इतनी पिटाई की कि पीटते-पीटते उसकी जान ले ली।

This post has already been read 6531 times!

Sharing this

Related posts