डिप्टी एलएीडीसी ने नालसा योजना साथी व डॉन पर किया फोकस।
रांची : माननीय झालसा के निर्देश पर माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन में संत एगनेश बालिका उच्च विद्यालय तथा संत स्टीफन स्कूल ईटकी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी डिप्टी, श्री राजेश कुमार सिन्हा, पीएलवी सोनु कुमार साहु, पायल कुमारी, राकेश मिश्रा, अजय कुमार गोप, शंकर साहु एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्रगण व अन्य उपस्थित थे।
एलएडीसी डिप्टी राजेश कुमार सिन्हा ने नालसा 10 स्कीम के तहत साथी, जागृति, आशा और डॉन स्कीम के बारे में जागरूक किया। राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि साथी अभियान माननीय नालसा के द्वारा संचालित किया गया है। इस अभियान के तहत वैसे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, जो बेसहारा है, निराश्रित है, जिनका कोई आश्रय नहीं है, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची चिन्हित कर लाभ पहुंचा रहा है और आगे भी पहुंचायेगा। डॉन अभियान पर फोकस करते हुए कहा कि लोग नशा के चपेट में आने से बचे नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी दी तथा इसका व्यापार एक जगह से दूसरे जगह ले जाना, भंडारण करना, बेचना और सेवन करना अपराध है। तथा कानून में कठोर सजा का प्रावधान किया गया है। नशा का व्यापक असर सीधे मष्तिस्क पर पड़ता है। साथी अभियान के तहत अब तक 1200 से ज्यादा निराश्रित बच्चे पहचान किये जा चुके है।
श्री सिन्हा ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चियों तथा 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का विवाह कानून के द्वारा प्रतिबंधित है। इस तरह का बाल विवाह कही सम्पन्न होता है, तो उस विवाह में शामिल होनेवाले दोनों पक्षकार कानून में अपराधी होंगे और उन्हें सजा भी हो सकता है। पीएलवी सोनु कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। पायल कुमारी व राकेश मिश्रा ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा मईंया सम्मान योजना के बारे में विस्तार से बताया। अजय कुमार गोप व शंकर साहु ने मध्यस्थता तथा लोक अदालत पर फोकस किये।
अंत में डालसा के कार्यरत पीएलवी के द्वारा पम्पलेट व लिफलेट का वितरण भी किया गया।
This post has already been read 2505 times!