अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय की बैठक सम्पन्न।

Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की बैठक श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय प्रांगण में हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो उपस्थित हुए।
बैठक में संगठन के मजबूती,कमिटी के पुनः गठन एवं आगामी कार्यक्रम इत्यादि विषय को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं बैठक में सर्वसहमति से पुरानी कमिटी को भंग कर विश्विद्यालय में पुनः कमेटी गठन हेतु संयोजक मंडली का गठन किया गया जो इस प्रकार है : 1.राजेश सिंह ,2.ज्योतिष महतो,3.रवि रोशन ,4.संदीप यादव,5.प्रेम लिंडा,6.पंकज कुमार ,7.रोशन नायक ,8.मुकेश कुमार , महिला संयोजक,1. अनुष्का ,सिन्हा , 2. ईशा गुप्ता, 3. खुशबू कुमारी, इस बैठक में हरीश कुमार, ओम वर्मा,बबलू महतो,योगेश, यस,रोशन नायक, शिवम् सिंह, आदित्य यादव,राज ,प्रियांशु तिवारी, हिमांशु सिंह,प्रिंस, सूरज, सत्यम ,विपुल ,बिट्टू , रवि रंजन, सिया कुमारी,अंशु कुमार, इत्यादि उपस्थित थे

This post has already been read 873 times!

Sharing this

Related posts