सरकार के प्रयासों से महिलाओं की बढ रही पहचान : मंत्री

रांची। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो और मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, आपदा राहत कोष, सड़क दुर्घटना के आश्रितों को मुआवजा, ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजे का वितरण लाभुकों में किया। मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कथन को याद रखने की जरूरत है, जिसमें उन्होंने कहा था समाज का विकास उस समाज में महिलाओं की स्थिति से परखा जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राज्य सरकार के प्रयासों से सशक्त हो रही हैं। राज्य सरकार की योजनाएं महिलाओं के लिए सम्मान के तौर पर हैं। मंत्री ने कहा कि कल्याण विभाग के सौजन्य से सिलाई मशीन के वितरण करने से महिलाएं सामूहिकता के साथ स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रही हें। सरकार के इन प्रयासों से महिलाओं की पहचान रोजगार के क्षेत्र में स्थापित हो रही है। महिलाएं बेहतर ट्रेनिंग कर सहकारी समितियों से जुड़कर अपना भविष्य खुद संवार सकती हैं। समाज में कई मौके ऐसे आते हैं जब महिलाएं सामूहिक रूप से काम करते हुए पैसा अर्जित करती हैं।
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण सरकार की योजनाओं से अब भी अनभिज्ञ हैं। लाभुकों को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि उनके बैंक खाते में आपदा राहत कोष का पैसा आ रहा है। इसके लिए प्रखंड के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।
वहीं इस दौरान चान्हो प्रखंड कार्यालय के जेएसएलपीएस सभागार में 36 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इसके अलावा आपदा राहत कोष, सड़क दुर्घटना के आश्रितों के बीच चेक का वितरण किया गया। वहीं मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक, मुखिया शिव उरांव, अब्दुल्ला अंसारी, यास्मीन, सरिता देवी, अजीत सिंह, दिलीप सिंह, जमिल मल्लिक सहित अन्य मौजूद थे।

This post has already been read 1924 times!

Sharing this

Related posts