बाबा साहब संविधान की आत्मा व सर्वोच्च शिक्षाविद एवं ज्ञान के सागर थे,वे प्रथम कानून मंत्री बने महिलाओं के उत्थान के लिए इस्तीफा दिया : कैलाश यादव

Ranchi:प्रदेश राजद की ओर से राजद कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का 135 वीं जयंती मनाया गया और उनके तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया !
इस अवसर प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि बाबा साहब एक तेज व्यक्तिव के धनी व युग पुरुष थे ! उन्होंने जन्म से स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी करने तक छुआछूत एवं घृणा का शिकार हुए ! वे अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री का डिग्री लेने वाले प्रथम व्यक्ति थे ! हिन्दू धर्म व समाज के शोषण घृणा उत्पीड़न से प्रताड़ित होने के कारण उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया !
दलितों के उत्थान गैरबराबरी समतामूलक समाज बनाने समाजवादी विचारधारा के उत्प्रेरक बने और ब्राह्मणवाद वर्ण व्यवस्था के खिलाफ तालाब से पीने के पानी को सार्वजनिक अधिकार के लिए सत्याग्रह कर आंदोलन किया !
उन्हें उच्चस्तरीय ज्ञान प्राप्त के कारण स्वतंत्र भारत के नीति निर्माण एवं लोकतांत्रिक ढांचा को मजबूत में संविधान सभा के अध्यक्ष बने और देश का संविधान निर्माता बने !
वे देश के प्रथम कानून मंत्री बने और हिंदू कोड बिल लाकर लैगिंग समानता एवं महिलाओं के उत्थान व गैरबराबरी की आवाज उठाकर उनके अधिकार के लिए कई सुझाव दिए जिसे उस दौरान उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा और अंततः 1951 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू मंत्रिमंडल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया !
राजद ने संकल्प लिया है कि जब तक देश में भेदभाव छुआछूत समाप्त नहीं हो जाय तबतक उनके आदर्शो और विचारों को लेकर गांव गांव तक प्रचार प्रसार किया जाएगा !
कार्यक्रम में इस दौरान महासचिव आबिद अली महिला अध्यक्ष रश्मि प्रकाश उपाध्यक्ष अनीता यादव महासचिव इरफान अंसारी प्रणय कुमार बबलू युवा अध्यक्ष रंजन यादव जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो महासचिव योगेंद्र यादव कमलेश यादव श्रमिक सेल अध्यक्ष सुधीर गोप महासचिव भास्कर वर्मा सचिव रामकुमार यादव मनोज अग्रवाल शब्बर फातमी क्षितीज मिश्रा रामभजन यादव सुरेश राय लालबाबू रजक निरंजन महतो हरेंद्र यादव महानंद यादव शालिग्राम पाण्डे कमलेश यादव सहित अनेकों लोग मौजूद थे !

This post has already been read 23 times!

Sharing this

Related posts