सैमसंग गैलेक्‍सी ए सीरीज के तीन नये स्‍मार्टफोन्‍स करेगा लॉन्‍च

रांची: सैमसंग भारत में अगले हफ्ते गैलेक्‍सी ए सीरीज के तीन नये स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च करेगा। गैलेक्‍सी ए भारत में सैमसंग की सबसे सफल स्‍मार्टफोन सीरीज है। कंपनी हर साल इसके लाखों डिवाइसेस बेच रही है। गैलेक्‍सी ए सीरीज के नये स्‍मार्टफोन्‍स पिछले साल लॉन्‍च हुए गैलेक्‍सी ए35 और गैलेक्‍सी ए55 स्‍मार्टफोन्‍स की श्रृंखला को आगे बढ़ाएंगे।
गैलेक्‍सी ए सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स युवा उपभोक्‍ताओं की लगातार बदल रही आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिये है। अबकी बार इस सीरीज में नई डिजाइन, बेहतर ड्यूरैबिलिटी और आधुनिक सुरक्षा होगी, ताकि यूजर को शानदार एवं सुरक्षित अनुभव मिल सके। बीते वर्षों में सैमसंग ने गैलेक्‍सी ए सीरीज में अपने कई प्रमुख फीचर्स पेश किये हैं और इस तरह अपने सबसे नये फीचर्स को ज्‍यादा यूजर्स तक पहुँचाया है। गैलेक्‍सी ए सीरीज के तीन नये स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च के साथ ये परंपरा जारी रहेगी और भारतीय उपभोक्‍ताओं को अधिक विकल्‍प मिलेंगे।

This post has already been read 41 times!

Sharing this

Related posts