Ranchi : शुक्रवार को कांके पिठौरिया नवा टोली बाड़ू स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन धूम धाम से किया गया।
इस अवसर पर शिव बाबा कि विशेष शोभा यात्रा भी निकली गई।शिव बारात की सुंदर झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।सभी भक्तों ने अपने हाथों में शिव ध्वज लिए हुए श्वेत वस्त्र धारी ब्रह्म वत्सो ने जयकारे लगाए। यात्रा के मध्य में कई जगह शिव बाबा का फुल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था कि संचालिका बी के राजमती ने शिव बाबा और ब्रह्मकुमारी बहनों को फूल मालाएं और प्रसाद देकर सम्मानित किया।
राजमती दीदी ने कहा वर्तमान समय कलियुग का है।शिव रात्रि का त्यौहार अज्ञान के अंधकार कि रात्रि को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश लाने का यादकर पर्व है। अपने जीवन से बैर अर्थात बुराइयों को शिव पर अर्पित करना ही सच्ची शिव रात्रि मनाना है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर अच्छी शिक्षा मिलती है।यह शिक्षा हमारे जीवन में आ जाए तो हम सबका कल्याण हो जाए।
उन्होंने कहा कि वह राजनीति में होते भी झूठ से बचकर रहने का प्रयास है।आज का समय बहुत तीव्र गति से आगे जा रहा है। यदि यह अमूल्य समय आपने गंवा दिया तो आपको पछताने का मौका भी नहीं मिलेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू पोद्दार, सुरेश शर्मा, प्रहलाद, नारायण साहू, नीलम देवी,रेखा वर्मा, किरण शर्मा, रमेश आदि कई भक्त गण उपस्थित थे।
This post has already been read 441 times!