जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में अन्तर्विद्यालयी बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता संपन्न

Ranchi: राँची सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स छात्रों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, कौशल और क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए अमूल्य मंच प्रदान करता आया है। इस उद्देश्य को समर्पित राँची सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के तत्वावधान में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में दो दिवसीय ‘ क्षितिज़ इंटर स्कूल बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में राँची के शारदा ग्लोबल स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, केरली स्कूल, सरला स्कूल पब्लिक स्कूल, चिरंजीवी कांसेप्ट स्कूल, ब्रिज़फ़ोर्ड स्कूल, लॉयला कान्वेंट स्कूल, गुरुनानक हाइयर सेकेन्डरी स्कूल, फिरायलाल पब्लिक स्कूल, मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल, डीएवी हेहल, गाँधी नगर तथा बरियातु जैसे 13 विद्यालयों* के अंडर 17 वर्ष के बालक और बालिका वर्ग के 120 खिलाड़ी छात्रों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के प्राचार्य सह राँची सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के पूर्व अध्यक्ष श्री समरजीत जाना , वर्तमान अध्यक्षा सह सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री ललन कुमार, कोषाध्यक्ष सह केरली स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश पिल्लई, संयक्त सचिव सह साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री सुभाष कुमार पाटनी* के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के बाद औपचारिक घोषणा के साथ हुई।
नॉक आउट और टीम गेम के तरीके से हुई प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच शारदा ग्लोबल और सरला बिड़ला स्कूल तथा दूसरा सेमी फाइनल डीएवी गाँधी नगर और मनन विद्या के बीच हुआ जिसमें क्रमशः सरला बिड़ला और डीएवी गाँधी की टीम विजयी रही।
फाइनल मैच में सरला बिड़ला स्कूल की प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को कड़ी टक़्कर देते हुए डीएवी गाँधी नगर ने प्रतियोगिता जीत ली।
वहीं बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल गुरुनानक स्कूल और केरली स्कूल तथा दूसरा सेमीफाइनल डीएवी बरियातु और लॉयला कान्वेंट स्कूल के बीच हुआ जिसमें केरली स्कूल और डीएवी बतियातु की टीम ने जीत हासिल की।
आज संपन्न हुए फाइनल मैच में डीएवी बरियातु की टीम की केरली स्कूल की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर विजेता बन कर उभरी।
इस प्रकार बालक वर्ग में डीएवी गाँधी नगर की टीम में अनिकेत सराफ, तन्मय कुमार, आयुष कुमार, अंगराग कुँवर तथा बालिका वर्ग में डीएवी बरियातु की अनन्या सिंह, नंदिता सेन, जिज्ञासा करण और प्राची प्रथम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डीएवी गाँधी नगर और डीएवी बरियातु को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन* करने वाले स्कूलों के रूप में मान्यता प्रदान कर ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं तृतीय स्थान पर रहनेवाली, उपविजेता तथा विजेता टीम को मंच पर कांस्य , रजत और स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।

This post has already been read 127 times!

Sharing this

Related posts