राँची समर्पण शाखा की सत्र( 2024-25 ) की आठवीं कार्यकारिणी बैठक शाखा अध्यक्ष िनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में दिनांक 22 नवंबर को अप्पर बाजार स्थित नानी एंक्लेव में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष ने स्वागत उद्ग़ार में सभी प्रभारियों की प्रशंसा की , और उन्हें और अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया।
मीटिंग में पिछली बैठक की कार्यवाही सभा पटल में रखी गई, इसके बाद सचिव शुभा अग्रवाल ने अक्टूबर माह का प्रतिवेदन पेश किया ।बैठक में नवंबर माह में होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। जिसमे विशेष रूप से गौ सेवा,रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जाँच शिविर,जनसेवा के कार्य आदि पर चर्चा हुई।
आगामी 22 और 23 मार्च को होने वाले प्रांत अधिवेशन पर भी चर्चा की गई। झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच मंडल 1 में पहली बार वूमेन’एस प्रीमियर लीग के आयोजन हेतु समर्पण शाखा की संयोजिका एवं सभी सदस्यों को बधाई दी गई। शाखा सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और अध्यक्ष द्वारा बैठक की समाप्ति की गई।
आज की कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मीना टाईवाला जी , कविता सोमानी,दीपिका मोतीका, सौम्य गर्ग, पूजा तोदी,रितु पोद्दार उपस्थित थी ।
This post has already been read 112 times!