यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 106 फलदार वृक्षों का पौधारोपण

Ranchi: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 106वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक के पर्यावरण संरक्षण की थीम “पर्यावरण का ख्याल. उन्नति बेमिसाल” पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, धुर्वा राँची के परिसर में दिनांक 14 नवंबर 2024 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, राँची द्वारा 106 फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया ।
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, धुर्वा राँची के राज्य परियोजना परिषद के निदेशक श्री शशिरंजन (आई.ए.एस), प्रशासी पदाधिकारी श्री एस.डी. तिग्गा, राज्य प्रभारी गुणवत्त शिक्षा डॉ अभिनव कुमार, अतिरिक्त वित्त नियंत्रक श्री ओम प्रकाश मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती ममता एलिज़ाबेथ लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती अनुपा तिर्की तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय राँची के क्षेत्र प्रमुख श्री आलोक कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख श्री विभाष मिश्रा एवं श्री नीरज कंधवे, व्यवसाय संबंध पदाधिकारी श्री रॉबिन लकड़ा, शाखा प्रबंधक श्यामली कॉलोनी सुश्री श्वेता नारायण उपस्थित रहीं और वृक्षारोपण के माध्यम से उन्नत समाज हेतु पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

This post has already been read 290 times!

Sharing this

Related posts