आरपीएफ ने रांची स्टेशन से शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन से एक आरोपित को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अभिषेक कुमार बताया गया है। वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है।
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ आरपीएफ बेहद अलर्ट है। ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान चालू है। इसी क्रम में आरपीएफ ने ट्रेन नंबर 18622 एक्सप्रेस के आगमन के समय रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने देखा कि एक पुरुष ट्रेन नंबर 18622 में एक पिठ्ठू बैग के साथ सवार हुआ था। संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से कुल 12 बोतल शराब बरामद हुई। इसके बाद आरोपित अभिषेक को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि यह सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी हैं और इन्हें ट्रेन नंबर 18622 एक्सप्रेस के जरिये बिहार में अधिक कीमत पर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था।जब्त शराब का कुल मूल्य 12 हजार 600 हैl सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त शराब और आरोपित को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

This post has already been read 4030 times!

Sharing this

Related posts