Ranchi: DAV स्कूल हेहल,राँची के छात्र-छात्राओं ने दीपावली से पूर्व राजधानी के बरियातु स्थित वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के सम्मान में भजन,नृत्य नाटिका,गीत-एक प्यार का नगमा है ,मौज़ों की रवानी है।ज़िन्दगी और कुछ नहीं तेरी-मेरी कहानी है।प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन किया।
बच्चों ने सभी वृद्धाश्रम वासियों को अपने हाथों से बनाए सुन्दर-सुन्दर भावों से ओतप्रोत ग्रीटिंग्स कॉर्ड,फल भेंट किए।
वृद्धाश्रमवासियों ने बच्चों के साथ अपने-अपने अनुभव साझा किए और इस पल का खूब लुफ्त उठाया। वृद्धाश्रमवासियों ने सभी बच्चों को हृदय से आशीष प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी आयुष्मान,विद्यावान एवं धन-ऐश्वर्यों के स्वामी बन आपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करें।
विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्रा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऐसे स्थानों के भ्रमण से बच्चों में आपने बड़े-बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है और वे भविष्य में आपने परिवार के कुशल संवाहक बनते हैं।
इस दल का नेतृत्व विद्यालय की माध्यमिक शाखा की प्रभारी अजन्ता कुमारी एवं संगीत शिक्षक इंद्रजीत दत्ता,मुक्ति सरकार,सोहन राणा,मनीषा मणि आदि ने किया।
This post has already been read 506 times!