परीक्षा के मद्देनजर इंटरनेट बंद रहने से परेशान रहे लोग

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की झारखंड सामान्य स्नातक योग्ताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) को लेकर राजधानी रांची सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में सुबह पांच बजे से ही इंटरनेट सेवा ठप रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो बजे के बाद इंटरनेट राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में काम करने लगा।
उल्लेखनीय है कि गृह विभाग ने शनिवार और रविवार को सुबह आठ बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक 5:30 घंटे इंटरनेट बंद रखने का आदेश जारी किया है लेकिन सुबह 5:00 से दोपहर 2:00 तक इंटरनेट सेवा बंद रहा है।

This post has already been read 321 times!

Sharing this

Related posts