लायंस क्लब रांची ग्लोबल द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत लगातार भोजन का वितरण किया जा रहा है

Ranchi: फ़ूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के द्वारा सेवा भाव से लगातार भोजन का वितरण किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज भी लगातार छठा (6) शनिवार को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर में लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया।क्लब के प्रेसिडेंट अमित शर्मा ने कहा कि क्लब के इस प्रोजेक्ट के चौथे चरण में आज लगभग 800 से 1000 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया है। समाजसेवियों के प्रोत्साहन से इस कार्यक्रम को सफलता मिल रही है। प्रत्येक सप्ताह लोगों की संख्या बढ़ रही है। हमारा यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में और सहयोग करने के लिए अस्पताल प्रबंधन और क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों के प्रति आभार जताया।क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट शैलेश अग्रवाल प्रयास की सराहना की।इस नेक कार्य में शामिल करने के लिए उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया।क्लब के सचिव मनोज मिश्रा ने सदस्यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण करना सराहनीय प्रयास है। इससे समाज के अन्य लोगों को ऐसे नेक प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के उपाध्यक्ष खुशबु अग्रवाल कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, रीजनल चेयरपर्सन रतन अग्रवाल,ज़ोनल चेयरपर्सन प्रेम शंकर मिश्रा का भरपूर योगदान रहा।

This post has already been read 519 times!

Sharing this

Related posts