विधायक के सौजन्य से मृतक परिवार को किया आर्थिक सहयोग

ओरमांझी: सोमवार को प्रखंड के अंतर्गत हरचंडा के मृतक सुकरो देवी उम्र 95 वर्ष लगभग की मृत्यु हो गई थी। मृतक परिवार के परिजनों को विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से विधायक के सलाहकार सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश उरांव के द्वारा 52 किलो चावल सहयोग के रूप में मुहैया कराया गया। इस दौरान श्री उरांव ने कहा की इस दुख के घड़ी में हम सभी परिवार के साथ में है और हम सबों के विधायक हर दुख सुख के भागीदारी हैं और इस दिशा में कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनताओं कि दुख सुख एवं विभिन्न क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं और आने वाला दिन में भी काम करने के लिए कटिबंध है इस अवसर पर औद्योगिक खनन के विधायक प्रतिनिधि हरिमोहन महतो,ग्राम प्रधान देवेंद्र पहान,बिरजू उरांव, मृतक के पुत्र शंकर उरांव, रामचंद्र उरांव एवं अन्य मुख्य रूप से शामिल थे।

This post has already been read 905 times!

Sharing this

Related posts