पत्रकारों के हेल्थ बीमा और आवासीय कॉलोनी पर राजभवन गंभीर

रांची प्रेस क्लब का डेलीगेशन गवर्नर से मिला, रखी पत्रकारों की समस्या

राँची। राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन राज्य के पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और उनके लिए आवासीय कॉलोनी बनवाने के लिए संबंधित विभागों से बातचीत करेंगे। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन की अध्यक्षता में आज उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उन्होंने यह आश्वासन दिया है। डेलीगेशन में श्री सोरेन के साथ सचिव अमरकान्त, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह और सदस्य मोनू कुमार शामिल थे। मुलाक़ात के दौरान डेलीगेशन ने पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा करते हुए महामहिम को बताया कि लंबे समय से यह मामला पेंडिंग है और किस्त की राशि अधिक होने के कारण पत्रकारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं कई पत्रकारों ने इसकी राशि भी जमा कर दी है।
इसी तरह पत्रकार पेंशन योजना भी फेल हो रही है, क्योंकि इसके प्रावधानों के कारण वरिष्ठ पत्रकार साथियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। गवर्नर महोदय ने इसे संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी बनवाने के मामले में भी महामहिम राज्यपाल बेहद गंभीर दिखे, उन्होंने अपने प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से बात इस संबंध में तत्काल चर्चा की। महामहिम ने बताया कि सांसद के रूप में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के पत्रकारों के आवासीय कॉलोनी में कई सुविधाएँ मुहैया कराई थी। डेलिगेशन को उन्होंने आश्वस्त करते हुए एक सूचि तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है और आवासीय कॉलोनी के लिए वे जल्दी ही सरकार से पहल करेंगे। इसके साथ ही रांची प्रेस क्लब के कॉर्पस फंड के लिए राजभवन द्वारा आर्थिक सहायता देने की मांग पर भी उन्होंने अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिये हैं।

This post has already been read 1414 times!

Sharing this

Related posts