इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार को होने वाले आम चुनाव की पूर्व संध्या पर आज आतंकवादियों ने खूनखराबा कर देश को दहला दिया। मुल्क के बलूचिस्तान में बुधवार को सिलसिलेवार हुए दो विस्फोट हुए। इनमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए। ये विस्फोट पिशिन और किला सैफुल्लाह में स्वतंत्र उम्मीदवार और जेयूआई-एफ के चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए।
जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बलूचिस्तान के पिशिन में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। दूसरा विस्फोट किला सैफुल्लाह जिला में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) कार्यालय के बाहर हुआ। यहां कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। पिशिन में विस्फोट खानोजाई इलाके में स्वतंत्र उम्मीदवार असफंद यार खान काकर के राजनीतिक कार्यालय के बाहर हुआ। काकर एनए-265 निर्वाचन क्षेत्र और बलूचिस्तान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- पीबी-47 और पीबी-48 से चुनाव लड़ रहे हैं।
This post has already been read 2470 times!