अखिल भारतीय महिला सम्मेलन ने बांटे कंबल एवं ऊनी वस्त्र

रांची: अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की ओर से आज राजधानी के बरियातु मेडिकल चौक एवं पहाड़ी मंदिर पर स्वेटर, जैकेट, कंबल एवं अन्य ऊनी वस्त्रो का वितरण किया गया. भारी कुहासे और कड़कड़ाती ठंड के बीच वस्त्र वितरण से गरीबों एवं जरूरतमंदो ने राहत की सांस ली.
इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की सचिव अनुपमा प्रसाद ने कहा कि उनका संगठन सदैव से गरीबों के प्रति समर्पित रहा है और ऐसे कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि इससे न केवल सदस्यों मनोबल बढ़ता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला सरोजिनी नायडू के द्वारा स्थापित अखिल भारतीय महिला सम्मेलन द्वारा वर्षों से की जा रही समाजसेवा की कड़ी में यह भी एक प्रयास है.
आज के समारोह में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की श्रीमती सतनाम सलूज, इंदिरा शुक्ला, अनुपमा प्रसाद, कुमकुम गौड़, नैना तनेजा, राका ठाकुर, कविता सिंह आदि उपस्थित थीं.

This post has already been read 2502 times!

Sharing this

Related posts