प्रखण्ड में निकली अयोध्या में पूजित अक्षत कलश यात्रा, जय श्री राम के लगे नारे

ओरमांझी: प्रखण्ड क्षेत्र के सदमा पंचायत में सांति, होचई, नवाटोली के सौजन्य से पंचायत के मुखिया सुनील उरांव एवं वार्ड सदस्य वरुण कुमार महतो के नेतृत्व में गाजे एवं बाजे के साथ अक्षत देकर राम जन्मभूमि अयोध्या जाने का नियंत्रण दिया गया। तथा बताया गया कि लगभग 500 वर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में राम जी आ रहे हैं। इसीलिए सभी लोग 22 जनवरी को अपना घर दीपावली बनाएं। तथा दूसरे को भी सहयोग कर दीपावली मनाने में पूर्ण सहयोग करें। बता दें कि सदमा पंचायत के हर गांव गांव कोने कोने में जय श्री राम के नारे से पूरे सदमा गूंज उठा। अयोध्या राम जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर साती, होचई, नवाटोली आदि जगहों से होते हुए कलश यात्रा निकाल कर अक्षत को ग्रामीणों को दिया गया आगे बताते चले कि यह प्रोग्राम 22 जनवरी तक चलता रहेगा। इस अवसर पर मुखिया सुनील उरांव, वार्ड सदस्य वरुण कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य रश्मि तिर्की,अर्जून साहू, कारू साहू, संजय बोरवेल, बेनी प्रजापति, धर्मवीर साहू, बैजनाथ महतो, मनोज प्रजापति, उज्जवल साहू, दीपक साहू, सिकंदर प्रजापति, रूपेश प्रजापति राजू प्रजापति, बिनोद प्रजापति, बिनोद साहू, अक्षय सवांशी, लखन महतो, पंडित भागवत दास, दीपक साहू जिराबर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 2631 times!

Sharing this

Related posts