नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप को रेप मामले में 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लिमचाने को बलात्कार के एक मामले में 10 जनवरी को आठ साल जेल की सजा सुनाई गई थी। पूर्व कप्तान संदीप को पहले ही बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया गया था जिसके बाद काठमांडू की एक अदालत ने उन्हें आठ साल जेल की सजा सुनाई थी। 23 वर्षीय संदीप नेपाल क्रिकेट के लिए खेलते हैं और अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। संदीप लामछाने आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने पेश की ‘भारत जोड़ो नया यात्रा’ वेबसाइट, कहा- ‘यात्रा राजनीति के लिए नहीं, लोगों के लिए है’
गौरतलब है कि सितंबर 2022 में 17 साल की एक लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस स्टेशन में संदीप लमछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की ने संदीप पर रेप का आरोप लगाया था. जिस समय आरोप लगाया गया, उस समय संदीप वेस्टइंडीज में सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में जमैका तल्लावाह के लिए खेल रहे थे। फिर जब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ तो संदीप को तुरंत देश लौटने का आदेश दिया गया.
बताया जाता है कि वारंट जारी होने के बाद संदीप फरार हो गया और उसकी लोकेशन का पता नहीं चल सका। संदीप को गिरफ्तार करने के लिए नेपाल पुलिस ने इंटरपोल की मदद ली. इसके बाद इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ ‘डिफ्यूजन’ नोटिस जारी किया। कुछ दिनों के इंतजार के बाद जब संदीप काठमांडू के तारभुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर, गिरफ्तारी वारंट जारी होने के तुरंत बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने भी संदीप को निलंबित कर दिया था। हालांकि, जनवरी 2023 में संदीप को बड़ी राहत मिली और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद संदीप फिर से अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लौट आए. पिछले साल काठमांडू में अपनी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले, लामछाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। संदीप ने पूरे मामले को ‘साजिश और झूठा आरोप’ करार दिया था.

This post has already been read 2447 times!

Sharing this

Related posts