बिहार आरा में रात का खाना खाने से हॉस्टल की 30 छात्राएं बीमार, 12 की हालत गंभीर.

पटना: बिहार के आरा शहर में अंबेडकर छात्रावास की कुल 30 छात्राएं मंगलवार को रात के खाने में आधा पका हुआ चावल परोसे जाने के बाद बीमार पड़ गईं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद बुधवार सुबह छात्रों की हालत बिगड़ गई और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 12 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. शेष 18 को प्राथमिक देखभाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पीड़ितों ने दावा किया कि अधिकारी लंबे समय से पौष्टिक भोजन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। भोजपुर के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष शिकायत में उन्होंने कहा कि खाना पकाने की प्रभारी महिलाएं कभी-कभी आधा पका हुआ खाना भी बनाती हैं.
हालांकि, हॉस्टल वार्डन विजिता कुमारी ने कहा, “खाना बनाने के दौरान गैस स्टोव ठीक से काम नहीं कर रहा था. इसलिए छात्रों को परोसे जाने से पहले खाना ठीक से नहीं पकाया जा सका.

This post has already been read 4943 times!

Sharing this

Related posts