जिला रौनियार वैश्य सभा का चुनाव सह सम्मेलन सोसई आश्रम में हुआ संपन्न

ओरमांझी: रविवार को रांची जिला रौनियार वैश्य सभा का चुनाव सह सम्मेलन मांडर के सोसई आश्रम में संपन्न हुआ। जिसमे ओरमांझी के अशोक कुमार गुप्ता रांची जिला रौनियार वैश्य सभा के महासचिव चुने गए।इस चुनाव में अध्यक्ष के रूप में तीन उम्मीदवार क्रमशः पूर्व अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता एवं बृजेश कुमार गुप्ता एवं दीपक कुमार गुप्ता अध्यक्ष के उम्मीदवार थे।महासचिव पद के दो उम्मीदवार पूर्व महासचिव अशोक कुमार गुप्ता एवं अनूप लाल गुप्ता (अधिवक्ता)के बीच टक्कर के बाद महासचिव पद के लिए अशोक कुमार गुप्ता 155 वोट के साथ विजय घोषित किए गए। एवं कोषाध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार बिहारी लाल गुप्ता एवं अमरनाथ गुप्ता चुनाव ने भाग लिए। जिसमें बिहारी लाल गुप्ता 147वोट से विजय घोषित किए हुए।रांची जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 इकाई एवं 82 आजीवन सदस्य 304 मतदाता के बीच मत पत्र के द्वारा मतदान कराया गया। चुनाव पदाधिकारी की उपस्थिति में दस बजे से दो बजे तक मतदान कराया गया। एवं मतगणना तीन बजे छ: बजे तक संपन्न कराई गई। मतगणना में 26 इकाई के सभी सदस्य उपस्थित होकर प्रतिनिधि के रूप में अंत तक मतगणना में चुनाव में भाग लिए और अपना मत का प्रयोग करके चुनाव को संपन्न कराया। संगठन के प्रचार मंत्री के लिए निर्विरोध रूप से बेड़ो निवासी राजेंद्र रौनियार विजय घोषित किए।मतदान पदाधिकारी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद साहू सह निर्वाचन पदाधिकारी, मुरारी लाल गुप्ता, सहायक चुनाव पदाधिकारी सतीश प्रसाद गुप्ता,अरविंद कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद गुप्ता, एस एल मनीक , दीपंकर कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, राधेश्याम साहू, प्रोफेसर सुनीता गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, एवं मांडर थाना पुलिस के सहयोग से संपन्न कराया गया। तत्पश्चात जीत के बाद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने रंग गुलाल एक दूसरे को लगाकर जमकर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। सभी प्रत्याशियों ने उपस्थित सदस्यों के बीच समाज के सहयोग से अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। साथ ही साथ राजनीतिक भागीदारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का सभी पदाधिकारी ने समाज को आगे बढ़ने का, राजनीतिक भागीदारी दिलाने का एवं अन्य हिस्सेदारी के विषय में बढ़-कर काम करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिक सम्मानित वरिष्ठ अभिभावक गण उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ चुनाव को संपन्न कराने में सबों का सहयोग रहा।

This post has already been read 4458 times!

Sharing this

Related posts