गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा कल देर रात जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया

Ranchi: गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 2 नवंबर,शनिवार को रिम्स और रेलवे स्टेशन में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल उपलब्ध कराया गया.जत्था के सदस्यों ने रात 11:00 बजे से मध्य रात्रि 2:00 बजे तक ठंड से सिकुड़ रहे रिम्स में मरीज के परिजनों एवं रांची रेलवे स्टेशन में जरूरतमंद कुल पचास लोगों को स्वयं कंबल ओढ़ाया.
कंबल वितरण में जत्था के सूरज झंडई,कशिश नागपाल,जीत सिंह मुंजाल,पुनीत अरोड़ा,वरुण गेरा,वंश डावरा,रोनित मुंजाल समेत अन्य शामिल थे. संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरु नानक सेवक जत्था का कंबल वितरण का कार्यक्रम अभी पूरी ठंड चलेगा और इस कंबल के लिए राशि समाज के लोगों के सहयोग से इक्कठी की जा रही है.

This post has already been read 4208 times!

Sharing this

Related posts